पवई (आरएनएन)। ग्राम नारायणपुरा के माँ ज्वालामुखी देवी मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारभ किया गया। जिसके कथा व्यास पंडित रामदुलारे पाठक है तथा आयोजक एवं कथा श्रोता रामावतार पाठक श्रीमती भागवती पाठक है। श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के इस कार्यक्रम में 02 दिसबर को बैठकी एवं कलश यात्रा, 06 दिसबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 07 दिसबर रुमणि विवाह, 08 दिसंबर को सुदामा चरित्र, 09 दिसबर को परीक्षित मोक्ष, पुराण पूर्णता एवं हवन आहुति, 10 दिसबर को गोतप पूर्णाहुति गौपूजन तर्पण एवं भंडारा होगा कथा श्रोता पंडित रामावतार पाठक ने श्रद्धालुयों से अधिक से अधिक संया में उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।
सोने की चैन के लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे अट्रैक्टिव लुक ट्राई जरूर करें
आज हम आपके लिए सोने की लेटेस्ट डिजाइन की चैन लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाली है...