सिंगरौली 8 मार्च। नगर निगम के अधिकारियों ने एक ऐसा कमाल करते हुए कारनामा किया है कि ननि के कई ठेकेदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । हुआ यूं कि केके स्पंज कंपनी सीवरेज ठेकेदार पर बड़ा दरियादिली दिखाया गया है । जानकारी के अनुसार करीब 32 प्रतिशत ही सीवरेज का कार्य हुआ है । लेकिन ननि के अधिकारियों ने ठेकेदार की 5 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रिटर्न कर दिया है । अब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी चल रही है। संविदा कार को बैंक गारंटी रिटर्न करने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।
गौरतलब हो कि नगरीय क्षेत्र के 45 वार्डों में सिवरेज कार्य के लिए करीब 100 करोड़ से अधिक की रकम मंजूर है । सीवरेज का कार्य केके स्पंज कंपनी को सौंपा गया है। किंतु आरोप है कि निर्धारित समय अनुसार एवं गुणवत्ता के साथ संविदा कार ने सीवरेज कार्य को पूर्ण नहीं किया जिसको लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे साथ ही 2 महीने पूर्व कचनी में सिवरेज कार्य के दौरान तीन श्रमिकों की हुई मौत के बाद नगर निगम के साथ- साथ केके स्पंज कंपनी सवालों के घेरे में आ गई है। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा था कि लापरवाह केके स्पन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा । कचनी की उक्त घटना को लेकर जहां केके स्पन कंपनी पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की तलवार लटक रही है। वही नगर निगम के अधिकारियों की एक कारगुजारी सामने आई है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केके स्पंज कंपनी ने निर्माण कार्य आरंभ होने के पूर्व निर्धारित शर्तो के अनुसार 12 करोड़ की बैंक गारंटी नगर निगम सिंगरौली को दिया था। बैंक गारंटी दो जमा कराई गई थी । एक 5 करोड़ एवं दूसरा 7 करोड़ रुपए कीबैक गारंटी ली गई थी, सूत्रो ने आगे बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम के आला अधिकारियों ने संविदा कार पर बड़ा दिल दिखाते हुए 5 करोड़ की बैंक गारंटी को रिटर्न कर दिया है। यहां बताते चलें कि अभी तक मात्र 30 से 35 प्रतिशत ही सीवरेज का कार्य हुआ है और इतने ही करोड़ रुपये संविदा कार को ननि सिंगरौली के द्वारा भुगतान भी कर दिया गया । अब सवाल उठने लगा है कि जब सीवरेज का कार्य 30 से 35प्रतिशत के बीच ही हुआ है तो बैंक गारंटी क्यों वापस कर दी गई ?संविदा कार पर इतनी मेहरबानी दिखाना नन्ही अधिकारियों के नियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
०००००००
बाक्स
अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज के कार्य बड़ा प्रोजेक्ट है। 100 करोड़ रुपये से अधिक इस प्रोजेक्ट में शैशव काल से ही केके स्पंज कंपनी के कार्य पर सवाल उठाए जा रहे थे किंतु उस दौरान ननि के अधिकारियों ने किसी का भी नहीं सुना और आरोप है कि संविदा कार पर कड़ी कार्रवाई न करते हुए दरियादिली दिखाते रहें और अब 5 करोड़ की बैंक गारंटी केके स्पंज कंपनी को रिटर्न कर देना कहीं ना कहीं जिम्मेदार ननि के अधिकारी शक के घेरे में आ गए है। आखिरकार जब कार संविदा कार ने कार्य पूर्ण नहीं किया तो बैंक गारंटी क्यों वापस कर दी गई?
०००००००००
बाक्स
आयुक्त ने कहा कि अभी सात करोड़ की बिजी है
इस संबंध में नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त आरपी सिंह ने स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने बताया कि उसकी दो बैंक गारंटी जमा थी । एक अभी 7 करोड़ की ननि के पास है। साथ ही केके स्पंज कंपनी को ब्लैक किये जाने की कार्यवाही प्रचलित मे है। 5 करोड़ की बैंक गारंटी क्यों वापस कर दी गई ? इस पर स्पष्ट जवाब नहीं दिए बल्कि आयुक्त ने कहा कि यह जानकारी कहां से लगी सोर्सेस कौन है?
SINGRAULI : सिंगरौली मे जगह चल रहे सौंदरीकरण के कार्य
SINGRAULI : बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे नवागत उपायुक्त एवं स्वच्छता...