नौरोजाबाद। क्षेत्र के ग्राम पटपरा के पटपरा टोला में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नहीं आते, छात्र बताते है कि मैडम 26 तारीख से नहीं आयी है, हम लोग खुद ही ताला खोलते और बंद करते है, आज हमारे स्कूल में खाना नहीं बना है, हमारे स्कूल में दो मास्टर है, एक तो करीब तीन महीने से स्कूल नहीं आये, ये वाली मैडम भी अभी 17 तारीख से आयी थी, इसके पहले दो महीने नहीं आयी थी, कोई नए मास्टर आते थे, हम लोगो को वे ही पढ़ाते थे, अब कोई नहीं पढ़ता, जब इस मामले में नौरोजाबाद संकुल के संकुल प्रभारी से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि इनके द्वारा कई बार ऐसी लापरवाही की जा चुकी है, मेरे द्वारा इन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी दी जायेगी। सूत्र बताते कि उक्त शिक्षिका एवं इनके पति जो कल्दा हाई स्कूल में वर्ग-3 के शिक्षक है, अपने आपको जिला शिक्षा अधिकारी के रिश्तेदार बता अपने साथी शिक्षकों पर धौस जमाते है। सूत्र यह भी बताते है जब से कोरोना काल चालू हुआ तब से ये पति-पत्नी लगातार अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहे, चुके पटपरा टोला में दो शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद मासूम छात्रों को शिक्षा से वंचित है।
Black Drug Trade : देशभर में हो रहा है नशे का कारोबार कहीं ड्रग्स, कहीं शराब, दिल्ली में हुए अवैध काम
Black Drug Trade : नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है।...