सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि मासूम बेटा गंभीर है और जिंदगी व मौत की जंग सतना के जिला अस्पताल में लड़ रहा है। यह हादसा सतना-मैहर रोड के जीतनगर में हुआ है जहां पति- पत्नी व बेटी की मौत हो गई है जबकि दस साल का बेटा घायल है। इस सड़क हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर मैहर एसडीओपी व सतना से पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं, जबकि इसके पहले चारों घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बच्चे को सतना रेफर किया गया है। देर रात पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक सत्यम उपाध्याय की कार स्विफ्ट डिजाइर की भिड़ंत ट्रक क्र. यूपी 96टी/2075 से हो गई। ट्रक चालक हादसे को देख मौके से फरार हो गया। मैहर निवासी सत्यम उपाध्याय के बारे में यह बताया जाता है कि कटनी रोड पर उनकी मोबाइल शॉप है, परिवार के साथ सतना निमंत्रण में आए थे और उनके लिए यह मौत का न्यौता साबित हुआ। देर रात पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया, टार्च लगाकर एसपी यह देखते रहे कि आखिर इस पूरे मामले में ट्रक चालक गुनहगार है या नहीं। हालांकि इसके पहले एसडीओपी हिमाली सोनी अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे को बेहतर उपचार के लिए रेफर कराया।