नीमच जिले में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एसीसी खेल प्रशिक्षणार्थी नेहा कोल ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता। बेटी की सफलता पर नेहा की मां के पैर नहीं रूके और उन्होंने जमकर ठुमके लगाकर खुशी का इजहार किया। 20 नवंतर से 22 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से 328 बालक बालिकाओं ने भाग लिया था जिनमें सभी वजन श्रेणी में कटनी से 14 बालक, 8 बालिकाओं ने जिला कोच चंदन चक्रवर्ती, टीम मैनेजर अनूप श्रीवास, धरम वंशकार, संतोषी के साथ जिले का प्रतिनिधित्व किया। कटनी के खिलाड़ियों ने 6 मैडल अर्जित किए, जिनमे बालक वर्ग में 2 रजत, 1 कांस्य व बालिका वर्ग में 1 रजत और 2 कांस्य मैडल हासिल हुए। खेल प्रतिभाओं की वापसी पर एसीसी ट्रस्ट टीम द्वारा पेट्रोल पंप बस स्टैंड कैमोर में विजेता नेहा कोल व कोच अनूप श्रीवास व राज्य प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियो का स्वागत किया गया। इसके बाद बैंड बाजों के साथ विजेताओं व प्रतिभागियों एसीसी जनरल आॅफिस गेट तक स मान पूर्वक लाया गया जहां एसीसी कैमोर के एच.आर. हेड एच.पी. सिंह के साथ एचआर टीम से अमिताभ राजन, अभिषेक भट्टाचार्य, श्री विंस्टन, प्रकाश पांडे, मुकेश गौतम के द्वारा खिलाड़ियों को स मानित किया गया। साथ ही जिले के कुश्ती प्रशिक्षक चंदन चक्रवर्ती को भी शाल और श्रीफल भेंट कर स मानित किया गया। इस अवसर पर एसीसी सी.एस.आर. प्रमुख ऐनेट एफ विश्वास के साथ एसीसी ट्रस्ट की टीम मौजूद थी। गौरतलब है कि 9 नवंबर को हुई जिला स्तरीय जूनियर अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में एसीसी ट्रस्ट कैमोर से 11 बच्चो ने अलग -अलग वजन श्रेणी में हिस्सा लिया था जिसमे फ्री स्टाइल या ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता शामिल थीं। यह प्रतियोगिता जिला कुश्ती संघ द्वारा फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित की गई थी जिसमे 42 बच्चों ने भाग लिया था। एसीसी डायरेक्टर प्लांट के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन में सी.एस.आर. द्रोणा परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित खिलाडि?ों में से बालिका वर्ग में 33 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में नेहा कोल व बालक वर्ग में 38 कि.ग्रा. ग्रीको रोमन में सत्यम नामदेव, 75 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में आशीष मिश्रा और 85 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में सुधांशु सिंह रघुवंशी ने प्रतियोगिता जीतकर राजस्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वशिष्ठ पांडे ने किया भव्य स्वागत
सिंगरौली जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का...