सिंगरौली – देश के सबसे विश्वसनीय संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ( जम्प) जिला कार्यकारिणी का विस्तार इन दिनों किया जा रहा है, जम्प के जिला सिंगरौली के अध्यक्ष नीरज द्विवेदी की अनुशंसा पर एवं महासचिव विजय कुमार वर्मा की सहमति से जिले के चहेते पत्रकार फणीभूषण शर्मा उर्फ पप्पू भैया को यूथ विंग का जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा गया. जहां आज श्री शर्मा का नियुक्ति पत्र देते हुए फूल माला के साथ मुंह मीठा कराकर इनका स्वागत किया गया। इनको दायित्व मिलने पर अखिलेश द्विवेदी प्रदेश सचिव, सुनील सिन्हा, विकास सिंह, शैलेश पांडेय, मुकेश गुप्ता, मनु शाह, संदीप तिवारी, लाले विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा, कुलदीप सिंह, सहित दर्जनों पत्रकार साथी ने हर्ष जताया।
