डिग्री कॉलेज के स्ववित्तपोषी और जनभागीदारी मदों से मानदेय पाने वाले अतिथि विद्वान (मेहमान) एक बार फिर कक्षा बंद कर धरने पर चले गए। मंगलवार को ऐलानिया तौर पर उन्होने महाविद्यालय प्रबंधन की वादाखिलाफी पर कक्षा जाना बंद कर चुके हैं। सुबह करीब 11 बजे से प्राचार्य कक्षा के सामने धरने पर बैठ गए। महाविद्यालय प्रबंधन ने उन्हे 6 घंटे बाद बातचीत के लिए बुलाया। कहा गया कि आगे बात कर बताएंगे? पहली दिन की कहानी यहीं खत्म हो गई। हालांकि अतिथि विद्वानों ने कहा है कि वह मांग मानने तक धरने पर रहेंगे। बताया गया कि सोमवार को महाविद्यालय प्रार्चय डाÞ. आरएस गुप्ता को इन अतिथि विद्वानों ने ज्ञापन सौपते हुए काम बंद हडताल में जाने की बात कह दी थी। अांदोलन स्थल पर रश्मि सिंह, नीलम सिंह, दीपशिखा तिवारी, प्रतिमा शुक्ला, अर्चना सिंह, पुष्पराज पांडेय, मोनिका सतनामी, सतीश अग्रवाल, राजभान सिंह, नीतू सिंह, राजाराम चौधरी, भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य अतिथि विद्धान शामिल रहे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वशिष्ठ पांडे ने किया भव्य स्वागत
सिंगरौली जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का...