सिंगरौली आरटीओ विक्रम सिंह ने राठौर ने मंगलवार को परसौना-रजमिलान मुख्य मार्ग पर चेकिंग लगाकर बिना परमिट चल रही 21 आटो वाहनों पर कार्रवाई किया है। परिवहन अधिकारी ने सभी आटो वाहनों को खुटार चौकी परिसर में खड़ा कराया है। परिवहन अधिकारी की इस कार्रवाई से आटो मालिको में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के अनुसार परिवहन अधिकारी के निर्देश में खुटार क्षेत्र के करहिया में बिना रजिस्टेशन,परमिट के चलने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां आरटीओ की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान तकरीबन 19 आटो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए अन्य वाहनों के भी कागजात देखे गए। इस कार्रवाई से वाहनों चालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित रही। वहीं कुछ वाहन मालिको व चालकों को सख्त हिदायत भी दी गई।
PAN Card Update: पैन कार्ड धारकों पर टूट पड़ा है दुखों का पहाड़, जल्दी करें नहीं तो भुगतना होगा 10 हजार का जुर्माना
PAN Card Update : आधुनिक समय में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके कई जरूरी काम बीच...