सिंगरौली आरटीओ विक्रम सिंह ने राठौर ने मंगलवार को परसौना-रजमिलान मुख्य मार्ग पर चेकिंग लगाकर बिना परमिट चल रही 21 आटो वाहनों पर कार्रवाई किया है। परिवहन अधिकारी ने सभी आटो वाहनों को खुटार चौकी परिसर में खड़ा कराया है। परिवहन अधिकारी की इस कार्रवाई से आटो मालिको में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के अनुसार परिवहन अधिकारी के निर्देश में खुटार क्षेत्र के करहिया में बिना रजिस्टेशन,परमिट के चलने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां आरटीओ की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान तकरीबन 19 आटो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए अन्य वाहनों के भी कागजात देखे गए। इस कार्रवाई से वाहनों चालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित रही। वहीं कुछ वाहन मालिको व चालकों को सख्त हिदायत भी दी गई।
Goyal Manipal Hospital : रायपुर में खुल रहा है गिन्नी देवी गोयल मनिपाल अस्पताल, होगी यह विशेषता
Goyal Manipal Hospital : रायपुर के गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स चेन ने मिलकर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया...