सिंगरौली जयंत मार्ग एवं सिंगरौली गोरबी मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। खस्ताहाल सड़क में कई बार कोल वाहन खराब पड़ जाते हैं, वहीं कई बार ढाबे में खाना खाने के बहाने कोल वाहनों के चालक अनियंत्रित वाहन लगाकर पास के संचालित ढाबों में घंटों बैठे रहते हैं। जिससे इन सकरे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आए दिन लग रहे जाम से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोज आ रही शिकायतों के बाद अब पुलिस ने इस पर सख्ती बरती है।
सोमवार शाम *एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* द्वारा शुक्ला मोड़ व आसपास के मुख्य मार्ग पर ढाबे समेत पंचर की दुकान एवं वाहन रिपेयरिंग दुकानों पर पहुंच कर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी को भी रोड किनारे वाहन खड़ा ना करने दें, अन्यथा वाहन मालिक समेत इन दुकानों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में मुख्य मार्गों पर *अनियंत्रित खड़े 20 वाहनों पर चालानी कार्रवाई* भी की गई। भ्रमण के दौरान कांटा मोड़ एवं आसपास के सक्रिय मार्गों को जेसीबी के मदद से चौड़ा कराया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों को कड़ी नसीहत दी कि उनके वाहन चालक अगर मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा कर पाए गए तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।