सिंगरौली – आरएण्डआर पालिसी के तहत अपने जायज मागो को लेकर एपीएमडीसी कोलमाइन्स के विस्थापितो का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। तथा भारी संख्या में विस्थापित आन्दोलन में डटे रहे जबकि प्रबंधन द्वारा विस्थापितो द्वारा की जा रही मागो के निराकरण में कोई ठोस कदम नही उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्थापितों द्वारा दस सूत्रीय मांगो में प्रत्येक विस्थापित परिवार के सभी चल अचल संपत्ति का प्रतिकर राशि सतप्रतिशत वितरण किये जाने सभी पात्र विस्थापित परिवारो को विस्थापित सूची में जोड़कर विस्थापन कार्ड दिेये जाने,विस्थापितो को अवार्ड दिनांक से 3 वर्ष पूरा होने की तिथि 5 मार्च 2021 से जोड़ कर तब तक भत्ता दिये जाने जब तक की उनको एपीएमडीसी द्वारा स्थाई नौकरी नही दी जाती।
55 वर्ष पूरा कर चुके सभी विस्थापित महिला एवं पुरुष को 5 मार्च 2021 से जोड़कर दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने, सभी विस्थापित परिवारो को स्थाई नौकरी दिये जाने सहित कंपनी द्वारा विस्थापित स्थानीय ठेकेदारो को काम दिये जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।