लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में विगत चार कोविड वैसीनेशन महाअभियान की सफलता को देखते हुये 25 दिसंबर 2021 तक समस्त पात्र नागरिकों को द्वितीय डोज की वैसीन पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। द्वितीय डोज की शत प्रतिशत उपलधि प्राप्त करने के लिये सभी विभागों के समन्वय से माह दिसंबर 2021 के प्रत्येक बुधवार (8, 15 एवं 22 दिसंबर) को कोविड वैसीनेशन महाअभियान चलाया जायेगा। अपर मुय सचिव मोहमद सुलेमान द्वारा वैसीनेशन महाअभियान के तहत द्वितीय डोज की शत प्रतिशत उपलधि सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदेश के समस्त कलेटर्स को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 11 माहों में प्रशासन के प्रयास एवं जनभागीदारी से प्रदेश में 5.11 करोड़ प्रथम डोज तथा 3.64 करोड़ द्वितीय डोज कुल 8.76 करोड़ डोज का वैसीनेशन किया जा चुका है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का वशिष्ठ पांडे ने किया भव्य स्वागत
सिंगरौली जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का...