सिंगरौली :– अवैध कारोबार को लेकर इन दिनों नवानगर थाना चर्चाओं में है नवानगर थाना अंतर्गत रेत व बोल्डर के अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी वसूली नवानगर थाना के सिपाहियों को दी गई है वही नंद गांव में खुलेआम गांजा का कारोबार चल रहा है।
अवैध रेत व बोल्डर सहित कबाड़ जैसे अनेको कारोबार चल रहा है। अवैध कारोबार पर थाना प्रभारी रोक नहीं लगा पा रहें जब से नए थाना प्रभारी नवानगर आए हैं तब से रेत बोल्डर एवं गाजा कारोबारियों का अवैध कार्य चार गुना फलने फुलने लगा है अवैध कार्य करने वालो की चांंदी ही चांदी हो गयी है। Read More