*सिंगरौली जिले में नही थम रहा सीकेडी का खेल*
सिंगरौली – सिंगरौली जिले में इन दिनो फिर सीकेडी का खेल / कोयला कबाड डीजल का कारोबार रफ्तार पकड लिया है, वजह पुलिस अधिकारियो की लापरवाही मानी जा रही है बार्डर मंे चंेकिंग अभियान नही चलाया जा रहा इसी कारण अब फिर लगभग 15 वर्ष पहले जैसे सिंगरौली में सीकेडी (कोयला कबाड डीजल) माफिया हांबी हो चुके है, इसी कारण सिंगरौली से चोरी होकर गया कोयला आये दिन सोनभद्र पुलिस पकडती है।
सूत्र बताते है कि मोरवा एवं जयंत कोयला खदानो में सीकेडी माफिया हांबी हो चुके है अगर अब इन्हे समय रहते नही रोका गया तो हालत बेकाबू हो सकते है, वही दूसरी ओर मुख्य रूप से पुलिस को गाॅवो में बने अवैध कोल डंम्पिंग जगहो पर भी छापेमारी करनी चाहिये, जिससे कोयला चोरी की घटना को रोका जा सके।
*मोरवा के सीकेडी कारोबारी मजे में*
बताया जाता है कि मुख्य रूप से मोरवा इलाके में अपनी धमक बनाये रखने वाले सीकेडी माफियाओ पर पुलिस अधिकारियो को समय रहते लगाम लगाना होगा, अगर ऐसा नही हुआ तो पुलिस अधिकारियो की छवि धूमिल हो सकती है, क्योकि सिंगरौली जिले से चोरी हुआ कोयला जब सोनभद्र पुलिस पकडती है तो लाजमी है कि सिंगरौली पुलिस के उपर सवालियाॅ निषान उठ सकती है।