सतना बिना कनेक्शन के बिजली की चोरी कर अवैधानिक तौर पर ऊर्जा खपाने वाले अवैध उपभोक्ताओं को गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का फरमान जारी हुआ है।
यह आदेश न्यायालय का है कि नागौद क्षेत्र के 40 बिजली चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय। जानकारी के अनुसार सोमवार को नागौद न्यायालय से 40 बिजली चोर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और स्थानीय पुलिस थाने को निर्देश हैं कि इनको तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कराया जाये।
बजली चोरी करने के आरोप में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और केस विशेष विद्युत न्यायालय में लगा हुआ है उनके खिलाफ सोमवार को अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हालांकि अभी उन 40 आरोपियों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर बिजली चोरी के आरोपियों के खिलाफ लगातार वारंट जारी हो रहे हैं और उनको पुलिस तामील करा रही है। हाल ही में माधवगढ़ मझियार निवासी मिश्रा को पुलिस ने वारंट में गिरफ्तार किया था जो मेडिकल परीक्षण के दौरान कोरोेना का संक्रमित पाया गया था।
न्यायालय ने बिजली चोरी के जिन 40 आरोपियों के विरुद्ध गिरप्तारी वारंट जारी किया है उनमें 13 आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। विद्युत कम्पनी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार आरोपी तीरथ प्रसाद तिवारी निवासी नागौद सड़वा गांव, रामअवतार बागरी निवासी हिलौंधा, श्रीकांत पटेल निवासी उमरी पटेलान, रामजी सिंह अमिलिया, रामसिया दहायत उमरहट, प्रभाकर बागरी हिंलौंधा, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह हिलौंधा, लोकनाथ विश्वकर्मा हिलौंधा, राधिका साहू अमिलिया, बंधु काछी तुर्तहा, कल्दा विश्वकर्मा हिलौंधा, मुन्नीलाल चर्मकार हिलौंधा एवं हिलौंधा गांव के ही रामराज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।