मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे सिंगरौली पहुँच रहे हैं। यहां वह मतदाताओं को भाजपा मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनका सिंगरौली आगमन नहीं हो पाया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि आगामी 3 जुलाई को वह सिंगरौली पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री चौहान आज दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से मोरवा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और वहीं से उनका चुनावी रोड शो शुरु होगा। वह मोरवा बाजार भ्रमण करते हुए सब्जी मण्डी पहुचेंगे, यहां उनकी चुनावी सभा होगी।
इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में अयोजित चुनावी सभा में पहुंच उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे दिखे।
शनिवार देर शाम जहां कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मोरवा समेत रामलीला मैदान के सभा स्थल का जायजा लिया। वही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जगह जगह नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से आज सभा स्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनने की अपील की।