पिपलानी इलाके में सूदखोरी के कारण 5 मौतों के बाद पुलिस ने अब ऐसे मामलों को संजीदगी से लेना शुरू कर दिया है। पहले जिन्हें टाला जाता था अब ऐसे केस में एफआइआर होने लगी है। ऐसा ही एक मामला कोहेफिजा इलाके का आया है जिसमें सूदखोर ने 50 हजार के बदले 2 लाख ले लिए फिर भी मूलधन बकाया है। खास बात यह है कि इनका लायसेंस भी नहीं है।
भोपाल कोहेफिजा इलाके में सूदखोरी का धंधा करने वाले बदमाश ने एक व्यापारी को ब्याज पर पचास हजार रुपए का कर्ज दिया, लेकिन एक साल में दो लाख रुपए वसूल लिए और उसके बाद भी वह कर्ज चुकाने के लिए धमकाने लगा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय गोपाल बलेच पुत्र श्यामलाल विजय नगर स्थित प्रिंस का प्लेक्स में रहता है।
लालघाटी पर ही क्षेत्र का पुराना गुंडा सुरेंद्र निहानी उर्फ बब्लू भाई रहता है, जो बिना साहूकारी के लायसेंस पर लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम करता है। उसने एक साल पहले गोपाल को 50 हजार रुपए का कर्ज दिया था।
इसके एवज में वह करीब 2 लाख रुपए कई तुकड़ों में वसूल चुका है। इसके बाद भी फरियादी पर 50 हजार रुपए और देने का दबाव बना रहा है। उसका कहना है कि दिए गए पैसे ब्याज थे। असल अभी बाकी है, इसी बात को लेकर आरोपी फरियादी को आए दिन प्रताड़ित करता था। जान से मारने की धमकी देता है। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर फरियादी ने थाने में शिकायत कर दी।
आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, मारपीट और अड़ीबाजी सहित कई प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द उसे दबोच लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।