Car Features : भारतीय बाजार में ऐसी कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जो ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance) के साथ आता है। इस खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो कि उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पेश किए जाते हैं। साथ ही इस खबर में इनके फीचर्स की भी जानकारी दी जा रही है.
Car Features : टाटा टिगोर
टाटा ने टिगोर को कॉम्पैक्ट सेडान (compact sedan) कार के तौर पर पेश किया है। इस कार में कंपनी की ओर से 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. इसमें कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन का विकल्प भी देती है। कार को 1.2 लीटर इंजन से 84 bhp और 114 Nm का टॉर्क मिलता है।
Car Features : होंडा अमेज
होंडा ने अमेज कार पेश की है. इसे कॉम्पैक्ट सेडान (compact sedan) कार सेगमेंट में लाया गया है। टिगोर के साथ यह कार भी सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पेश की गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस कार में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
Car Features : मारुति सियाज
Ciaz को मारुति ने एक मिड साइज सेडान कार के तौर पर पेश किया है। बेहतरीन डायनामिक्स (dynamics) के साथ आने वाली इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 170 मिमी है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प है।
Car Features : हुंडई ऑरा
ऑरा को हुंडई कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट (compact sedan segment) में भी लेकर आई है। लेकिन इस कार में अन्य सेडान कारों की तुलना में थोड़ा कम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस सेडान कार में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
