सिंगरौली जिले मे कोविड-19 के बचाव रोकथाम एवं प्रबंधन के तहत अमेरिकन इंडियान फाउंडेशन द्वारा डोनेट किये गये 250 एलपीएम के ऑक्ससीजन प्लांट का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। पीड़ित व्यक्तियो की सेवा भगवान की सेवा के समान है। बिमार व्यक्तियो की सेवा सर्वोपरि है। उन्होने अमेरिकन इंडियन फाउडेशन के प्रबंधन को बधाई दी। तथा तीसरी लहर को रोकने के लिए नागरिको से टीकाकरण के दोनो डोज लगवाने की अपील करते हुये मास्क लगाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह,जिपं सीईओ साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल,ननि पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, डॉ पंकज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।