दिनांक 10 मार्च , 2023 को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अपना 54 वाँ स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर केओसुब इकाई एनटीपीसी रिहन्द के परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड का आयोजन श्री प्रदीप कुमार (उप कमाण्डेंट) के नेतृत्व में किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि थे माननीय श्री अशेश कुमार चट्टोपाध्याय ,मुख्य महाप्रबंधक , एनटीपीसी रिहन्द परियोजना ।
इस समारोह में श्री पंकज मेदीरत्ता , महाप्रबंधक (ऑ ० एण्ड एम ०) ,श्री के ० गोपाल कृष्णणन , महाप्रबंधक ( ईधन प्रबंधन ) श्री राजीव कुमार सिन्हा ,महाप्रबंधक ( प्रशासन ) , श्री जाकिर खान ,अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन ) ,प्रधानाचार्य संत जोसेफ स्कूल , उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव बीजपुर पुलिस थाना,श्री राजेश कुमार सिंह वन विभाग क्षेत्रीय प्रभारी ग्राम प्रधान डोडहर व सिरसोती,मीडिया सहकर्मी एवं प्रभारी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य अतिथि एवं केऔसुब के अधिकारियों व परिवाजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
केऔसुब इकाई एनटीपीसी रिहन्द के 54 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसके परेड कमाण्डर निरीक्षक संजय कुमार सिंह और परेड 2 आई /सी उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थे । मुख्य अतिथि महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती आज भारत के हरेक क्षेत्र में है और केऔसुब के जवान सभी क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूरी निष्ठा व लगन से कर रहे है ।
इस भव्य समारोह में परेड के आलावा सुरक्षा विंग के बल कार्मिको द्वारा वन मिनट ड्रिल ‘ के अन्तर्गत आँखों पर काला पट्टी बाँधकर विभिन्न हथियारों को खोलना व तरतीब से जोड़ने के अलावा Reflex Shooting डेमो का प्रदर्शन किया गया और अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन के हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस पूरे समारोह में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत पर डांस की प्रस्तुती ने सभी दर्शकों की वाहवाही बटोरी और दर्शकों को तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया । कार्यक्रम के अंत में के औसुब सप्ताह -2023 ( 03 मार्च से 10 मार्च ) सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।