सिंगरौली कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर व नये वैरिएंट ओमीक्रॉन से निपटने व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के अनुसार सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक व सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस रविवार की सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच सिटी स्कैन मशीन सहित आईसीयू, पीआईसीयू व आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही जिलेवासियों के लिए मिली मिली सौगात सिटी स्कैन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे। बताया गया कि यह मशीन अत्याधुनिक पीपी मॉडल की है। इसे ऑपरेटर हमारे ही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा।
साथ ही इसकी रिपोर्ट जयपुर में बैठे विभाग के संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बनकर दो घण्टे में प्राप्त हो जायेगी। इस मशीन से एक दिन में 2 सौ लोगों का सिटी स्कैन किया जा सकता है। रेडिएशन के मामले में यह मशीन अन्य मशीनों के रेडिएशन की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम रेडिएशन का प्रभाव होगा।
यह मशीन 32 स्लाइस की है। जो एकदम अत्याधुनिक है। इसमें 64 स्लाइस तक की मशीन का रिजल्ट सही प्राप्त होगा। दो घण्टे के अंदर मरीजों के सिटी स्कैन की रिपोर्ट मिल जायेगी। इस दौरान अगर कोई क्रिटिकल पेशेंट आता है उसके लिए भी व्यवस्था बनायी गयी है। हमारे चिकित्सकों के द्वारा ऐसे मरीजों की आधे घंटे के अंदर सिटी स्कैन रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान व बीपीएल कार्डधारियों की फ्री में जांच होगी।