सतना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।
पंचायतों के आम निर्वाचन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्यों तथा पंच, सरपंच का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न होगा।
आठ घंटे होगा मतदान :
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद के लिये गुलाबी रंग, जनपद पंचायत सदस्य के लिये पीला रंग, सरपंच के लिये नीला रंग एवं पंच के निर्वाचन के लिये सफेद रंग के मतपत्रों का निर्धारण किया गया है। समस्त मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिये मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना आवश्यक किया गया है।
मतगणना, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा :
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु ई.व्ही.एम. से मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। पंच, सरपंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जायेगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना, सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी।