सतना। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए तैयार किए जाने वाले कर्मचारी डाटाबेस अब जिला कोषालय से आहरण-संवितरण अधिकारी वार विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी लेकर बनाया जाएगा।
आमतौर पर चुनावों की कर्मचारी डाटाबेस जानकारी बनाते समय विभाग प्रमुख अधिकारियों द्वारा कतिपय कर्मचारियों के नाम भेजने वाली सूची में छोड़ दिए जाते हैं। जिला कोषालय से कर्मचारियों की डाटाबेस सूची मंगाए जाने पर जितने कर्मचारियों का वेतन आहरित हो रहा है, सबके नाम शामिल किए जा सकेंगे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए हैं।
उसी विकासखंड में नहीं लगेगी ड्यूटी :
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन करें और कराएं। उन्होंने बताया कि 3 चरणों में होने वाले 8 जनपद क्षेत्रों के पंचायत निर्वाचन में मतदान दलों में एक विकासखंड के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी उसी विकासखंड में नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों की डीडीओ वार अधिकारीकर्मचारी की जानकारी कर्मचारी डाटाबेस के लिए एनआईसी को उपलब्ध कराएं।
इसी प्रकार जिन विभागों का वेतन भुगतान ट्रेजरी से नहीं होकर चेक के माध्यम से होता है, ऐसे जनपद, जिला पंचायत, नगरीय निकाय के कर्मचारियों की जानकारी विभाग प्रमुख से मंगाई जाएगी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए तैयार किए जाने वाले कर्मचारी डाटाबेस में जिले में पदस्थ और कार्यरत एक-एक कर्मचारी की जानकारी फीड की जाएगी।