Bhopal । कीमतों में बढ़ोतरी के डर से भले ही बाजार में खरीददारी में कई बार इजाफा देखने को मिलता है लेकिन मध्य प्रदेश में नए कानून के डर से शादी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ गई है. यह 727% की वृद्धि रायसेन जिले में दर्ज की गई है। वही दूसरे नम्बर विदिशा जिला में दर्ज की गई। होशंगाबाद में सबसे कम 142% की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के बाद हड़कंप पच गया हैं।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का फैसला किया है हलांकि यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है लेकिन इस कानून के डर से मध्य प्रदेश के सभी जिलों में विवाहों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है। विवाहों की बेतहाशा वृद्धि के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। जहां 1 महीने में 100 शादियां होते थे वहीं 700 से ज्यादा शादियां हो रहे हैं। 18 से 21 साल की लड़कियों की शादी की जा रही है।
मध्य प्रदेश में कहां और कितनी वृद्धि हुई
रायसेन में 727%
विदिशा में 300%
शिवपुरी में 250%
250% बैतूल में
खरगोन में 204%
भोपाल में 185%
राजगढ़ में 175%
धार में 166%
ग्वालियर में 145%
होशंगाबाद में 142%