सतना सांसद गणेश सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे जिले की रेल सुविधाओं को बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की ।
इस दौरान श्री सिंह ने रेल मंत्री से मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि सतना जिले में कैमा के पास मेमू कार शेड की स्थापना की जाये। सतना जिला रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है, सतना में इण्डस्ट्रियल एरिया तथा कई सीमेन्ट कम्पनियां हैं, लेकिन यहां रेलवे का कोई कारखाना नहीं है।
इसलिए यहां पर मेमू कार शेड अत्यंत आवश्यक है।श्री सिंह ने रेवांचल एक्सप्रेस में पुराने कोच हटा कर नए एलएचबी कोच लगाये जाने की रेलमंत्री से मांग की।
इन गाड़ियों को किया जाए नियमित :
रीवा इन्दौर एक्सप्रेस , रीवा इतवारी एक्सपे्रस, दूरंतो एक्सप्रेस एवं रीवाराजकोट एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग की।
इन गाड़ियों के स्टापेज की मांग :
श्रीसिंह ने रेल मंत्री से मझगवां स्टेशन में कामायनी एक्सप्रेस , उचेहरा रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस , चित्रकूट एक्सप्रेस, रीवा इन्दौर एक्सप्रेस एवं महाकौशल सुपरफास्ट का स्टॉपेज किए जाने की मांग की। साथ ही मानिकपुर-कटनी डीएमयू का घुनवारा में हाल्ट स्टॉपेज करने, मैहर रेलवे स्टेशन में साकेत एक्सप्रेस , पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस, दादर वाराणसी एक्सप्रेस एवं दुर्ग -गोरखपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज एवंअमदरा रेलवे स्टेशन में रेवांचल एक्सप्रेस गाड़ी का स्टॉपेज किए जाने की मांग की।
दिया जाए इमरजेन्सी कोटा :
सांसद गणेश सिंह ने रेल मंत्री से महानगरी एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावडा-इन्दौर क्षिप्रा एक्सप्रेस,पटना-सिंकदराबाद एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर-एलटीटी कुर्ला में एसी-टू एवं एसी-3 का इमरजेन्सी कोटा, सतना स्टेशन से पूना एवं बंैगलोर की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों में इमरजेन्सी कोटा देने की मांग की।