ई -कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाया गया
सिंगरौली। सिंगरौली शहर के अग्रणी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल में धूमधाम से ग्रेजुएशन सेरिमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमृत विद्यापीठ कॉलेज के संस्थापक ए के तिवारी , सुरेश गिरी प्रखर और इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जम्मू बेग , अंदलीब मिर्जा और अरीफा बेग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित किया गया यह ग्रेजुएशन सेरेमनी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें इस समारोह में बच्चों के माता-पिता ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और ए. के. तिवारी, जम्मू बेग , श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव प्रधानाअध्यापिका ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस समारोह में बच्चों को एक गाउन पहना कर ट्रॉफी देकर प्रगति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस समारोह में हंड्रेड परसेंट अटेंडेंस अवार्ड उन्हें दिया गया जो शत-प्रतिशत उपस्थित रहे और जिन बच्चों ने विभिन्न कला में अपने उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाया उन्हें बेस्ट क्रिएटिविटी का अवार्ड दिया गया। जिन बच्चों ने ओवरऑल अपने व्यक्तित्व को उजागर किया उन्हें बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड दिया गया और जिन बच्चों ने सभी क्षेत्र में अपने आप को प्रदर्शित किया उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया । इस अवार्ड को पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं माध्यमिक 3 भागों में बांटा गया । इस समारोह में बच्चों को एक गाउन पहना कर ट्रॉफी देकर प्रगति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । विद्यालय में अभिभावक गण की शत प्रतिशत उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी सफल बना दिया। विद्यालय के संस्थापक जम्मू बेग ने अपने उद्घोषणा में कहा कि वह आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे जिस से विद्यालय का स्तर और भी ऊंचा उठ सके।
थाना माड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक नफर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पु. अधी. सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय...