भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के तहत जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया के निर्वाचन ठीक तरह से कराने के लिए शिकायत प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
जिला शहरी विकास अधिकरण कार्यालय कक्ष में यह शिकायत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0755-2540395 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी विनोद शुक्ला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास एवं एचपी सिंह प्रभारी अधिकारी खनिज जिला भोपाल प्रभारी बनाया गया है।
इनके अधीन सहायक अधिकारी-कर्मचारी कार्य करेंगे। सहायक अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन शिकायतें देखने के बाद प्रभारी अधिकारी को करेंगे।