संगरौली ग्राम पंचायत सजहर में 700 कम्बल वितरण एवं यात्री प्रतक्षीालय का उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक , विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख रतन सोमानी, मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी, स्मेल्टरप्रमुख सेन्थिलनाथ, वित्तप्रमुख शुसान्तनायक, थाना प्रभारी आरपी सिंह, सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार उपस्थित रहें। सीएसआर प्रमुख यसवंत कुमार द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत संचालित कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रतन सोमानी द्वारा उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया एवं उन्होने कहा कि हमारा प्रयास हैं कि जितने भी सीएसआर के अंर्तगत जितने गांव हैं।
उनमे शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्यअजन, आधारभूत संरचना एवं सामाजिक मुद्दे की वस्तुस्थिति का ध्यान रखकर कार्य किये जाय,जिससे लोगो के जीवन स्तर में निरन्तर सुधार हों,निश्चित रूप से हमारी सीएसआर टीम के द्वारा किये गये कार्यो से लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो रहा हैं, आगे भी हम सब आप लोगो को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आपके जीवन स्तर मे सुधार हेतु निरन्तर प्रयास करते रहेंगे। सांसद रीति पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा सीएसआर द्वारा कम्बल वितरण एवं यात्री प्रतिक्षालय के उद्धाटन के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करती हूं, उम्मीद करती हूं कि आगे भी सीएसआर विभाग द्वारा गोद लिये गये गावों के विकास के संदर्भ में निरन्तर कार्य करते रहे।
वहीं सांसद के द्वारा यात्री प्रतिक्षालय का उद्धाटन किया गया। साथ ही उपस्थित माताओ बहनों एवं सभी वरिष्ठों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार के द्वारा किया गया व सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस.आर टीम से विजय वैश्य, धीरेन्द्र तिवारी, शीतल श्रीवास्तव, बीरेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द, नारेन्द्र, शंकर सिंह एवं रामप्रसाद वैश्य के समस्त ग्रामवासियों का योगदान प्राप्त हुआ।