सिंगरौली 4 जून। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने कहा कि आज का भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। पिछले आठ वर्षों मे सरकार अनवरत जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है पहले योजनाएं कागजों तक सीमित रहती थीं और आज धरातल पर साकार हो रही हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों तक नि: शुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 3 करोड़ 52 लाख आवासों का निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालय निर्माण, नल जल योजनांतर्गत 6.2 करोड़ आवासों को नल से पानी पहुंचाना अपने आप मे ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के तहत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलना, टीकाकरण अभियान में 190 करोड़ मुफ्त टीके लगाना, जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलना, 15 नये एम्स खोलना, 200 नये मेडिकल कॉलेज खोलना अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान पत्रकार वार्ता के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह, जिला महामंत्री दिलीप शाह एवं जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार मौजूद रहे।
००००००००००
एनएच के निर्माण कार्यों में 208 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी
अधोसंरचना की अगर हम बात करें तो पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में 208 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, 80 नये हवाई अड्डे बनाये जा रहे हैं। 1.75 लाख गांवों तक मे ब्राडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये गये हैं। यदि हम अर्थव्यवस्था की बात करें तो आज भारत की विकास दर 8.2 प्रतिशत है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा है, वर्ष 2021-22 मे 583.87 अरब का विदेशी निवेश हुआ है, जीएसटी से रिकार्ड कर संग्रह हुआ है। वैश्विक मंच पर भारत की आर्थिक नीतियों की सराहना हुई है। पांच लाख तक की आय वालों को आयकर से मुक्त किया गया है।
००००००००
देश की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए
देश की सुरक्षा एवं सांस्कृतिक दृष्टि से सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किये हैं। पूर्वोत्तर राज्यों मे हिंसा की घटनाओं पर 75 प्रतिशत कमी और सुरक्षा बलों के हताहत होने में 60 प्रतिशत की कमी आई है। रेल एवं सड़कों का विकास कर पूर्वी राज्यों को मुख्य धारा से जोड़ा गया है। देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया गया है जिससे जम्मू कश्मीर सहित देश भर मे घुसपैठ एवं आतंकवादी गतिविधियों मे लगाम लग चुकी है, अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया है। तीनो सेनाओं को संसाधनों से परिपूर्ण कर भारत की सैन्य शक्ति को कई गुना बढाऩे का काम सरकार ने किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भव्य राममंदिर का निर्माण दु्रतगति से हो रहा है।
MP में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, IBC24 के चुनावी सर्वे में BJP की हो सकती है वापसी!
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ चुकी है।...