खुटार चौकी अंतर्गत रेत से लदे ट्रैक्टर से मासूम गिरा, दर्दनाक मौत
सिंगरौली – खुटार चौकी के कटौली करकोसा गांव में आज एक नाबालिग युवक रेत से लदे ट्रैक्टर से गिर गया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
बताया जा रहा है कि खुटार चौकी में रेत का अवैध धंधा लगातार जारी है, वहीं आज इस मासूम की मौत का कारण भी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से अपील किया है कि खुटार चौकी अंतर्गत जो अवैध रेत खनन एवं परिवहन चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए ताकि आए दिन जो मौते हो जाती हैं उन पर भी रोक लग सके।