Khesari Lal Yadav : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर (superstar actor) और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने नवरात्रि के मौके पर अपना नया देवी गीत ‘आरती करे चलस’ रिलीज किया है. माता की पहली पूजा पर रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

Khesari Lal Yadav : प्रतीक्षा टैगोर के साथ खेसारी के इस देवी गीत को 24 घंटे में 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 15 अक्टूबर रविवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई। सर्वत्र माँ की प्रशंसा। भोजपुरी संगीत की दुनिया में भी इन दिनों लगातार देवी भजन रिलीज हो रहे हैं.
इसी बीच सोमवार को रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के देवी गीत ‘आरती करे चल’ ने धमाल मचा दिया है. 24 घंटे के अंदर इस भक्ति गीत को यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं यह गाना वीडियो प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक (music on platform) में भी लगातार ट्रेंड (trend) कर रहा है.
Khesari Lal Yadav : यहां देखें, खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘आरती करे चल’
इस नवरात्रि विशेष देवी गीत ‘आरती करे चलस’ को खेसारी लाल यादव ने अपने अनोखे अंदाज में गाया है. जहां वह इसके प्रति भक्तिपूर्ण रवैया रखते हैं, वहीं अपने चुटीले अंदाज को भी बरकरार रखते हैं।
गाने के बोल में वह कहते हैं, नौ दिन का व्रत नहीं किया, अब तो जाकर चुनरी लेकर मातर आरती कर लो. वीडियो में प्रतीक्षा टैगोर के साथ उनकी जुगलबंदी भी काफी लोकप्रिय है.