Makeup – ड्रेस के कलर के हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी है। मेकअप करना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। यही वजह है कि महिलाएं रोज नए-नए मेकअप लुक्स ट्राई करती हैं। इसके साथ ही बाजार में सिल्वर कलर का ट्रेंड काफी मजबूत है।

लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन्हें सिल्वर कलर की ड्रेस से मेकअप करना नहीं आता। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अपने घर के कामों में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें अपने लिए समय नहीं मिल पाता है।
अगर आप उन महिलाओं में से हैं जो नहीं जानती हैं कि सिल्वर कलर की ड्रेस के साथ वे कौन सा मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
Makeup – सिल्वर आइस ट्राई करें
सिल्वर आउटफिट के साथ आप आई मेकअप के लिए ब्राउन बेस कलर चुन सकती हैं। इसके बाद सिल्वर कलर का शिमर आई शैडो लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें काफी भरी हुई नजर आएंगी।
साथ ही लिप कलर के लिए आप पिंक फैमिली से लाइट कलर का चुनाव कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक आउटफिट से मैच करने लगेगा।
Makeup – ब्लैक काजल दिखेगी बोल्ड
अगर आपको पिंक न्यूड कलर का मेकअप (Makeup) करना पसंद है तो आप इस तरह का मेकअप ट्राई कर सकती हैं। आंखों के लिए काजल को थोड़ा जोर से लगाना याद रखें।
साथ ही आईलाइनर का इस्तेमाल करना न भूलें। क्योंकि पिंक न्यूड कलर का मेकअप सीधे तौर पर सिल्वर कलर को कंप्लीट नहीं करेगा। इसलिए जरूरी है कि काजल को इंटेंसिव रखा जाए ताकि यह आपके लुक को बड़ी खूबसूरती से कंप्लीट कर सके।
Makeup – ब्राउन न्यूड कलर है परफेक्ट
अगर आप नो-मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का मेकअप (Makeup)आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस मेकअप में मेकअप के लिए ब्राउन न्यूड कलर चुना गया है।
होठों के लिए भी बैज कलर का इस्तेमाल किया जाता है। लुक को कंप्लीट करने के लिए लिप ग्लॉस का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह का मेकअप बहुत क्लासी लगता है.
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप इनमें से कुछ मेकअप लुक्स के साथ अपने लिए एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
