Makeup Tips : अगर आप रोजाना सुबह चेहरा (face) धोकर और फिर मॉइश्चराइजर (moisturizer) लगाकर ही अपने चेहरे (face) की देखभाल करेंगी तो आपको परेशानी समझ में आएगी। दरअसल, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें मेकअप (makeup) करना बिल्कुल पसंद नहीं होता या उन्हें मेकअप लगाना नहीं आता।
ऐसे में हमने उन लड़कियों के लिए एक आसान तरीका निकाला है, जिससे वे मेकअप (makeup) करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। आप चाहें तो किसी मेकअप आर्टिस्ट की मदद भी ले सकती हैं।

लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टोटके जिनके जरिए आप खुद अपना मेकअप करके अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
Makeup Tips : पहला कदम
सबसे पहले हमेशा की तरह अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लें या फिर आप क्लींजर (cleanser) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे इसे लगाते समय आप अपने हाथ को ऊपर की तरफ ले जाएं।
रुई से सफाई करते समय हाथ ऊपर रखें। एक बार चेहरे से गंदगी साफ हो जाए तो टोनर का इस्तेमाल करें।
Makeup Tips : दूसरा कदम
अब फाउंडेशन की बारी है। फाउंडेशन को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर स्पंज या उंगलियों से ब्लेंड करें। इसके बाद कंसीलर लगाएं।
चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आप अपना उपलब्ध फाउंडेशन या कंसीलर लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को समान बनाने में मदद करेगा।
Makeup Tips : तीसरा कदम
अब चेहरे के बाद आंखों पर ध्यान दें। काजल लें और इसे अपनी पलकों पर जड़ से ऊपर तक लगाएं। इस बार अपनी आंखें खुली रखें। ध्यान रहे कि ज्यादा मस्कारा न लगाएं।
आईलाइनर लगाने में काफी धैर्य और अभ्यास की जरूरत होती है। इसकी जगह काजल का इस्तेमाल करें।
Makeup Tips : चौथा कदम
अब अपने चीकबोन्स पर ब्लश लगाएं। इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें। यह आपके लुक को खराब कर सकता है। पहले बेसिक्स पर टिके रहें।
Makeup Tips : पाँचवाँ कदम
आप अपने होठों पर लिप बाम लगाएं। लिपस्टिक लगाना तो लगभग सभी लड़कियां जानती हैं इसलिए इसे अपने होठों को डिफाइन करते हुए लगाएं।
आपको बता दें कि किसी इवेंट या पार्टी से घर आने के बाद सुनिश्चित करें कि आप अपना मेकअप उतार कर सो जाएं। इसके लिए आप मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
