आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को लायंस क्लब वैढन सिटी द्वारा आदरणीय मंडला अध्यक्ष एम जे एफ लायन सी ए सौरव कांत जी के अवाहन पर चल रहे मंडल में सेवा कार्यों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के तहत क्लब द्वारा हिरवाह रोड मुक्तिधाम के बगल में हरित योजना के प्रांगण में बृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अभूतपूर्व योगदान दिया गया। साथ ही एरिया जीएसटी कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन एस डी सिंह जोन चेयरपरसन ला. ऋषभ अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष ला. राकेश कुमार गोयल, सचिव एमजेएफ ला. डॉ डी के मिश्रा, सर्विस चेयरपरसन ला. सजन अग्रवाल, सह सचिव ला. सुरेंद्र सोनी वरिष्ठ ला. कामतानाथ केसरवानी ला. पंकज शुक्ला ला. इम्तियाज अहमद, मीडिया प्रभारी ला. जे पी शाह सहित सभी गणमान्य लायन पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शपथ लिया गया कि जो भी पेड़ लगाएंगे उसका संचय ही हमारा ध्येय होगा।