सतना जिला पंचायत में पदस्थ सीनियर डाटा मैनेजर मनरेगा हीरामणि द्विवेदी को मनरेगा शाखा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति आदेश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. परीक्षित झाड़े ने बीते दिनों जारी किया। इससे पहले मनरेगा के प्रभारी परियोजना अधिकारी शिवरतन सिंह थे जिन्हें मनरेगा के कार्य दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। मनरेगा का प्रभारी अधिकारी सीनियर डाटा मैनेजर को बनाए जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बताया जाता है कि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अथवा उपायुक्त जैसे अधिकारियों को ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाना चाहिए। जहां अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अथवा उपायुक्त पदास्थ नहीं हैं वहां जिला पंचायत में पदस्थ किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी को जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी (मनरेगा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा सकता है लेकिन यहां सीनियर डाटा मैनेजर को मनरेगा शाखा का प्रभारी बना दिया गया है।