भोपाल कोरोना टीकाकरण को लेकर आज से वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू किया गया। आज से दो सप्ताह तक हर दिन शहर के आठ अर्बन ब्लॉकों के हर वार्ड में दल घर-घर पहुंचेगा।
चूंकि 24 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए अलगअलग विभागों के कर्मचारी इस काम को मिल कर करेंगे। ताकि बचे हुए लोगों को सेंटर तक ले जाया जा सके। टीम प्रत्येक घर से वैक्सीनेशन की जानकारी लेगी। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक बैरसिया में 100 फीसदी और गांधी नगर के आसपास के गांवों में 99 फीसदी लोगों को दोनो डोज लगाए जा चुके हैं।
अब विभाग पूरी ताकत से शहर में वैक्सीनेशन करने की तैयारी में जुट गया है। अभियान में एसडीएम, आंगनवाड़ी के साथ पुलिस, एनएसएस, नगर समितियां समेत अन्य विभागों की संयुक्त टीम तैयार की गई है।