भारत में आज अगर कोई अपना जीवन बेहतरीन तरीके से बिताता है तो वह कोई और नहीं बल्कि अंबानी परिवार है। अंबानी परिवार का हर सदस्य अपनी जिंदगी बहुत ही आलीशान और आलीशान तरीके से जीता है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
कुछ ऐसा ही अब हो रहा है। क्योंकि अब मुकेश अंबानी की पत्नी Nita Ambani अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। Nita Ambani जी अपनी आलीशान और लग्जरी कार की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि Nita Ambani जी की इस कार की क़ीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है. जी हाँ 100 करोड़ की क़ीमती कार है।
Viral Video: देहाती लल्लन बोला -राहुल गांधी जीरो,मुलायम झा..योगी रंगबाज,UP में BJP की होगी सरकार
यही कारण हैं जिसके चलते बोला जा रहा है कि इसमें एक आलिशान महल जैसा घर आ जाए. आइए आपको आगे आर्टिकल में इस कार के नाम के बारे में बताते है और साथ ही इसकी खासियत के बारे में भी बताते है जिंसके चलते इसकी क़ीमती इतनी 100 करोड़ रुपये है।
Credit Card पर EMI की ये 4 बातें आपको बचा सकती हैं Loan से
Nita Ambani जी इन दिनों अपनी करोड़ो की क़ीमती कार की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है. Nita Ambani यह कार भारत से नही बल्कि जर्मनी से खरीदी है. आपको बता दे कि Nita Ambani जी की इस कार का नाम “ऑडी ए9 कैमलिन” है जिसका रंग सफेद है।
अपने आसपास की अधिक खबरों को पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें
Nita Ambani जी यह कार दिखने में ही बेहद लक्सरी और शानदार प्रतीत हो रही है। और इसी के साथ-साथ Nita Ambani जी की इस कार को दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार बताया जा रहा है जिंसमे अंदर बैठने वाले व्यक्ति पुरो तरह सुरक्षित है. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह Nita Ambani जी की इसी कार के बारे में ही बाते ही रही है कि यह कितनी शानदार और क़ीमती है।