World No Tabaco Day – भारत की उर्जा राजधानी सिंगरौली में आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत World No Tabaco Day के उपलक्ष्य में NCL निगाही प्रोजेक्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया.
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माउंट आबू से पधारे बी.के.हरगोविंद भाई जी, सीधी की क्षेत्रीय संचालिका बी. के. रेखा दीदी जी, सिंगरौली की क्षेत्रीय संचालिका बी. के. शोभा दीदी जी, निगाही NCL प्रोजेक्ट के महा प्रबंधक हरीश दुआन जी, एच्. ओ.डी., एवं समस्त जे.सी.सी. सदस्य रहे|
कुमारी जानव्ही द्वारा नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया
निगाही NCL प्रोजेक्ट के महा प्रबंधक हरीश दुआन जी द्वारा गुलदस्ता भेट करते हुए सभी अतिथियो का स्वागत किया गया साथ ही सभी श्रोताओ को अथितियो के उद्बोधन को सुनकर प्रेरणा लेते हुए नशा छोड़ने की अपील की गई|
आशीष भाई जी द्वारा विद्यालय का परिचय दिया गया
कार्यक्रम की निरंतरता में बी.के. हरगोविंद भाई जी द्वारा व्यसन से होने वाली समस्या और व्यसन मुक्ति के बारे में बताते हुए कुछ छोटी छोटी कहानिओ के माध्यम से सीख दी साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और कहा कि मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है अर्थात नशे को अपना मान लो तो हार है और नशा छोड़ने की ठान लो तो जीत है, आगे भाई जी द्वारा बताया गया की महसूस करके देखें जब हमारा बचपना था और हम नशा मुक्त थे तब का जीवन अच्छा था या नशे से युक्त जीवन अच्छा है उचित निर्णय लेते हुए जीवन परिवर्तन करने को कहा गया आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर का अर्थ बताते हुए कहा की अधीनता से मुक्त अधिकारों की प्राप्ति, अधीनता अर्थात विकारों के अधीनता से मुक्त स्वराज अधिकार की प्राप्ति| साथ ही भाई जी ने जीवन में सफलता पाने के लिए पांच की चाबी के बारे में बताया
1. A- आत्मा अर्थात स्वयं को पहचानना, स्वयं को पहचानने के लिए खुद से 3 सवाल करें पहला कहां जाना है, दूसरा जीवन का उद्देश्य क्या है, तीसरा वर्तमान में हम क्या कर रहे हैं
2. B- भगवान अर्थात भगवान को कभी ना भूले क्योंकि वर्तमान में जो प्राप्त है ईश्वर की ही देन है इसलिए उनके एहसान मंद रहे
3. Company – अपने कंपनी एंड companion को सोच समझ कर निभाए अपने साथी और संग की अच्छी तरह संभाल करें क्योंकि संग तारे कुसंग बोरे
4. D- divert, अर्थात अपने नेगेटिव संकल्पों को पॉजिटिव की तरफ डायवर्ट करें एवं अच्छे कार्यों मैं मन लगाएं
5. E- End, जीवन में बुराइयों को समाप्त कर जीवन का आनंद लें
कार्यक्रम में आगे सीधी के क्षेत्रीय संचालिका बीके रेखा दीदी जी द्वारा राजयोग के बारे में बताया गया साथ ही नशा मुक्त होने की दृढ़ प्रतिज्ञा दिलाई गई
सिंगरौली के कल्चरल टीम द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें व्यसनों से होने वाले नुकसान और उनके अर्थ के बारे में सीख दी गई
सिंगरौली क्षेत्र के संचालिका बीके शोभा दीदी जी द्वारा राजयोग के बारे में बताएं गया एवं राजयोग का अभ्यास कराया गया
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रतीक्षा बहन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का लाभ 150 से अधिक एनसीएल निगाही प्रोजेक्ट के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गणों ने लिया सभी ने व्यसन मुक्त होने की एवं राजयोग को अपने दैनिक जीवन में लाने की दृढ़ प्रतिज्ञा ली,
कार्यक्रम के अंत मे अतिथियो को ईश्वरीय सौगात देते हुए टोली दी गई।