बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बीते 2 अप्रैल को कार एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना पर बात की और बताया कि एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वह बेहोशी की हालत में अपनी मां और बेटे अरहान के बारे में पूछ रही थीं।
साथ ही मलाइका ने अपने हादसे के दिन की कहानी बताते हुए कहा कि वो भयानक रात थी। वहीं मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा की अर्जुन ही उनके सही पार्टनर हैं।
एक्सीडेंट के समय मलाइका के चारों तरफ खून ही खून था
मलाइका ने कहा, “मुझे याद है कि मेरे चारों तरफ खून ही खून था। मेरी फैमिली, अर्जुन और सभी लोग वहां जल्दी-जल्दी पहुंचे और सभी लोग घबरा गए थे। एक्सीडेंट के 1 हफ्ते बाद मैंने अपना चेहरा देखा और माथे पर चोट का निशान था। यह निशान मुझे हमेशा याद दिलाएगा कि उस दिन क्या हुआ था, लेकिन इससे मैं रुकूंगी नहीं।”
एक्सीडेंट के बाद मलाइका को कार में बैठने से लगता था डर
मलाइका ने आगे बताया, “लोगों ने मुझे बताया कि मैं बेहोशी की हालत में लगातार अपनी मां और बेटे के बारे में पूछ रही थीं। उस समय मैं सिर्फ दो प्रार्थनाएं कर रही थी, एक तो मैं मरना नहीं चाहती थी, दूसरा मैं अपनी आंखे नहीं खोना चाहती थी। वो हादसा बेहद डरावना था। 15 दिन के उस ट्रॉमा में मुझे कार में बैठने में डर लगता था। कार के शीशे के छोटे-छोटे टुकड़े मेरी आंखों में घुस गए थे और मुझे कुछ भी ठीक से दिख नहीं रहा था।”
बता दें मलाइका की कार का 2 अप्रैल को मुंबई-पुणे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। जब ये सड़क हादसा हुआ था, तब मलाइका पुणे से लौट रही थीं। गुड़ी पड़वा के अवसर पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से एक्सीडेंट हुआ था।
अर्जुन हैं मलाइका के सही पार्टनर
अर्जुन के साथ रिलेशनशिप पर मलाइका ने कहा, “हर रिलेशनशिप में लोग उसे अगले लेवल तक ले जाने का प्लान करते है। अर्जुन के साथ रिलेशनशिप में मैं काफी खुश और पॉजिटिव हूं। हमें एक दूसरे से प्यार है और हम हर दिन रोमांस करते हैं। बाकी चीजें आगे समझ आ जाएंगी, लेकिन मुझे पता है कि वही मेरा सही पार्टनर है।”
2019 में किया था रिलेशनशिप का ऐलान
अर्जुन और मलाइका कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अर्जुन ने 2019 में सोशल मीडिया पोस्ट पर ही अपनी रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा की थी। मलाइका एक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था और फिल्म ‘दिल’ से के गाने छैंया-छैंया से रातोंरात स्टार बन गई थीं।