छुहिया घाटी में 2 घंटे से सड़क जाम बड़ी संख्या में फंसे वाहन एंबुलेंस भी फंसी मौके में नहीं पहुंची पुलिस यात्रियों का बुरा हाल
रीवा ब्रेकिंग – बुलेट रिपोर्टर छुहिया घाटी में 2 घंटे से लगा है जाम सड़क जाम होने के चलते वाहनों का निकलना पूरी तरह से बंद हुआ एंबुलेंस भी फंसे जाम को खुलवाने के लिए अभी तक नहीं पहुंची पुलिस लगातार बड़े वाहनों की मनमानी सड़क पूरी तरह से अव्यवस्थित होकर आवागमन बंद होने से बड़ी संख्या में यात्री फंसे भूख और पानी से यात्री है परेशान