सतना। जिले में 16 और 17 सितंबर को हुए कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान में 2 दिनों में जिले में 2 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इस अभियान में लगाए गए टीके का द्वितीय डोज 10 और 11 दिसंबर को ड्यू हो रहा है।
इन सभी व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाने के लिए जिले में 10 और 11 दिसंबर को वृहद टीकाकरण अभियान चलेगा। द्वितीय डोज के पात्र सभी व्यक्तियों को इन दोनों दिनों में टीके की सेकंड डोज देकर कव्हर किया जाएगा। सोमवार, मंगलवार 13 और 14 दिसंबर के अंतराल के बाद 15 दिसंबर को पुन: महा-अभियान चलाकर छूट गए डबल डोज ड्यू व्यक्तियों को खोजकर टीकाकरण किया जाएगा।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी महिला बाल विकास सहित सभी विभागों के अधिकारियों को 10 और 11 दिसंबर के टीकाकरण महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। कोविड वैक्सीनेशन के दो दिवसीय महा-अभियान में दो लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। महा-अभियान के कर्तव्य निर्वहन में ढिलाई बरतने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कम से कम 3 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आहट और त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण हो गया है कि अपने जिले में सभी पात्र वयस्क नागरिक कोविड टीके की दोनों डोज अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।
जरा भी लक्षण महसूस होने पर कोविड की जांच करायें :
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आहट देश और प्रदेश में सुनाई पड़ने लगी है। सर्दी, जुकाम, बुखार और श्वसन तंत्र में दिक्कत होने पर कोविड के लक्षणों वाले मरीज फीवर क्लीनिक या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी कोविड जांच जरुर करायें।