धार जिले की लापता नाबालिक की लाश नर्मदा नदी में मिली, मामला धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत निसरपुर का है जहा 16 अप्रैल से एक नाबालिक लड़की लापता थी जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही थी उसके पिता ने 16 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी की मेरी बेटी रात से लापता है जिस पर पुलिस ने प्रथम दृष्टि मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल और रिकाडिंग के आधार पर पूछताछ जारी कर दी लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि नर्मदा के किनारे पर एक नाबालिक की लाश पड़ी है जिसके बाद पुलिस तत्काल लाश को पोस्ट मार्डम के लिए जिला अस्पताल बड़वानी भेजा गया अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आखिर क्या कारण रहा और केसे नर्मदा नदी में नाबालिक ने छलांग लगाई पोस्टमॉडमजांच के बाद ही पुलिस बताएगी की हकीकत क्या थी इधर तीन दिन से बालिका के परिवार वाले अपनी बेटी को खोज रहा था और आज अचानक लाश मिलने की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया निसरपुर बन्द रखा गया बेटी का परिवार गम में है अंतिम संस्कार किया गया अब पुलिस की पूरी छान बिन के बाद pm रिपोट करेगी पूरा खुलासा पुलिस की जांच जारी है गुथ्थी सुलझाने में निसरपुर पुलिस जुटी
MP में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, IBC24 के चुनावी सर्वे में BJP की हो सकती है वापसी!
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ चुकी है।...