Salman Khan शहनाज गिल Video: सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल होने पहुंचीं शहनाज गिल। इस दौरान शहनाज ने Salman Khan के साथ खूब मस्ती की और साथ ही दबंग खान एक्ट्रेस को खूब दुलारते भी नजर आए.
Salman Khan शहनाज गिल ईद सेलिब्रेशन: सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने ईद के मौके पर अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। हालांकि शहनाज गिल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं।
इस पार्टी में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत ब्लैक सूट पहनकर आईं और अब शहनाज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पार्टी में सबसे ज्यादा मस्ती शहनाज गिल ने सलमान खान के साथ की.
फोटो ऑप्शन के दौरान शहनाज गिल ने सलमान खान के साथ खूब तस्वीरें क्लिक कीं और इस बार शहनाज और Salman Khan एक दूसरे को गले लगाते और खूब बातें करते नजर आए. शहनाज और सलमान की ये बॉन्डिंग सभी को पसंद आ रही है.
शहनाज ने Salman Khan से की ये मांग
सोशल मीडिया पर शहनाज और सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शहनाज ईद पार्टी में सलमान खान का हाथ खींचती नजर आ रही हैं और यह नाटक कर रही हैं कि Salman Khan मुझे छोड़कर जा रहे हैं।
ऐसे में सलमान पंजाब की कटरीना को दुलारते नजर आ रहे हैं और यहां तक कि उन्हें कार से उतारने भी जाते हैं. सलमान ने शहनाज को वापस कार में बिठाया और फिर वह वापस अर्पिता के घर चले गए।
फिल्म में Salman Khan के साथ नजर आएंगी शहनाज
सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज फोटोग्राफर्स को सैल्यूट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान शहनाज गिल ट्रेडिशनल ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। बता दें कि शहनाज गिल सलमान खान की ‘कवि ईद, कवि दिवाली’ में नजर आएंगी। वहीं बिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान को शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज काफी पसंद आया था.