सिंगरौली 13 जून। मोरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सफाई कर्मचारी द्वारा महिला नर्स स्टाफ के साथ छेडख़ानी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त स्टाफ नर्स एवं उसके सहकर्मियों की तहरीर पर आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में पदस्थ सफाई कर्मी सुरेश वाल्मीकि द्वारा स्टाफ रूम में स्टाफ नर्स के साथ उस समय छेडख़ानी की जब वह कार्य के दौरान अस्वस्थ लगने पर वहां लेटी हुई थी। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया है कि स्टाफ रूम में अन्य लोगों के आ जाने के कारण सफाई कर्मी ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद उसने इसकी जानकारी वहां पदस्थ डॉक्टर एवं अन्य कर्मियों को दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस प्रकार का मामला एक गंभीर विषय था। अत: घटना के बाद यह मामला थाने जा पहुंचा। महिला स्टाफ नर्स के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने गंभीरता से लिया एवं पीडि़त महिला व उसके अन्य कर्मियों की तहरीर पर आरोपी सुरेश वाल्मीकि के विरुद्ध धारा 354, 354 (क) भादवि के तहत मामला दर्ज किया। तत्संबंध में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं इसकी विवेचना जारी है। गौरतलब है कि उक्त आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को सीएससी मोरवा में व्यवस्थापक पद पर बताते हुए वह पदक डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पर गंभीर आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो में वह प्रदेश के मुखिया की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं और अपने पद का उपयोग करते हुए जिले भर में सफाई का कार्य ठप करने की बात कर रहा है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि उसके द्वारा हमेशा ही कार्य में अनियमितता बरतकर मनमानी की जाती है, जिसकी कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी हुई है, परंतु मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
SINGRAULI : सिंगरौली मे जगह चल रहे सौंदरीकरण के कार्य
SINGRAULI : बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे नवागत उपायुक्त एवं स्वच्छता...