SINGRAULI 2 मार्च। जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्जर ढाबा के पास सीधी से सिंगरौली जा रही द्विवेदी बस सर्विस आज प्रात: 8 बजे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 35 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चार की हालत गंभीर होने से उन्हें बेहतर उपचारार्थ जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर बैढन रेफ र किया गया। घटना के बाद बस के चालक और परिचालक फ रार हो गए। ओवर टेक करते समय यह हादसा होने की वजह बताई जा रही है।
घटना की जानकारी में जियावन थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि द्विवेदी बस क्रमांक एमपी 53 पी 0582 आज प्रात: 7 बजे सीधी से चलकर सिंगरौली जिले के बैढऩ जा रही थी कि जैसे ही देवसर के गुर्जर ढाबा के पास पहुंचते ही ओवर टेक करते समय एनएच -39 के गड्ढे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल 35 यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व राजस्व टीम के साथ स्थानीय लोग घटना स्थल पहुंचे और घायल यात्रियो को तत्काल उपचारार्थ देवसर चिकित्सालय में भर्ती कराया।
ये हुए घायल,4 यात्रियों की हालत नाजुक
देवसर टीआई श्री त्रिपाठी के अनुसार घायल कुल 35 यात्रियों में से 4 यात्री वीरेंद्र शाह पुत्र शिव कुमार 29 वर्ष निवासी बरही जिला मधुबनी बिहार, शंकर शाह पुत्र बोकू शाह 45 वर्ष ग्राम बहेरा जिला दरभंगा बिहार, यज्ञ सेन साहू पुत्र शिवधारी उम्र 50 वर्ष ग्राम रेही व बुधनी कोल पत्नी लाला कोल उम्र 40 वर्ष ग्राम अकौरी थाना जियावन की हालत गंभीर होने से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर बैैढऩ रेफ र किया गया है। गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों की हालत फि लहाल स्थिर बतायी जा रही है। इधर मनोज कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, गेदउआ कोल , सोनकली केवट, मोतीलाल साहू ,जोगिंदर पासवान, अवध किशोर मिश्रा, बाबूलाल सिंह, बैकुंठ बहादुर सिंह, जगदीश प्रसाद कोल, नसीमा परवीन, अर्चना कोल, चौरसिया कोल, दर्शन सिंह, हरीनाथ सिंह, राज बहोर कोल, मनसुखलाल कोल ऑडिटर डीईओ कार्यालय सिंगरौली, प्रेमलाल साकेत, राम बाई साकेत , राजू कुशवाहा , हीरालाल कोल, अशोक वर्मा, गुजरातिया साकेत, सीमा तिवारी, महाबली बैगा, सुखलाल साहू, ठाकुर प्रसाद, निशावती साहू ,पंकज साहू ,रामखेलावन कोरी सहित अन्य शामिल है।
बस में मची चीख पुकार
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान बस काफ ी तेज गति में थी । एक बस का पीछा करने में उक्त बस का चालक लगा हुआ था। बस पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस के पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच बचाव कार्य में जुट गए । सामने के शीशे को तोड़ कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। तब तक मे सूचना मिलते ही टीआई कपूर त्रिपाठी पुलिस स्टाफ के साथ स्थल पहुंचे । घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने की व्यवस्था करने लगे। घटना के समय बस के अंदर चीख।पुकार मच गई थी।
घायलों के कुशल क्षेम जाने संसद पहुंची
सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद रीति पाठक को जैसे ही उक्त घटना की जानकारी मिली वे आज सुबह जियावन में हुए बस दुर्घटना में घायल जनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। और स्वास्थ्य चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि बेहतर से बेहतर घायलों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं साथ भाजपा नेता प्यारे लाल चतुर्वेदी एवं मंडल अध्यक्ष ध्रुवेंद्र नाथ चतुर्वेदी उपस्थित रहे।