सिंगरौली SINGRAULI – कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्क्षता में एवं SINGRAULI विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य, SINGRAULI पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई है ।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मीना ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इदुज्जुहा बकरीद त्यौहार को हम सब शांति एवं भाईचारे के साथ मनायेगें । सिंगरौली SINGRAULI जिले में सदैव सभी धर्मो के त्यौहारों को शांति एवं भाईचारे के साथ आपस में मिलकर मनाये जाने की परम्परा है ।
कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यों से त्यौहार को मनाये जाने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव प्राप्त किये गये। तत्पश्चात नगर निगम के अधिकारियों को प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ.-सफ ाइ, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था तथा ट्रैफि क पुलिस को तैयार के समय ट्रैफि क व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये । बैठक के सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सिंह ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर शांति एवं भाई चारे के साथ त्यौहारों को मनाना है किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न न हो इसके लिए हम सब मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करेगें ।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीएम ऋ षि पवार, सीएसपी देवेश पाठक, तहसीलदार रमेश कोल, थाना प्रभारी कोतवाली बैढन अरूण पाण्डेय थाना प्रभारी नवानगर राघवेन्द्र द्विवेदी, यातायात निरीक्षक निपेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री उर्जा अजीत सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम सिंगरौली व्हीपी उपाध्याय सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे ।