भारत की उर्जा राजधानी सिंगरौली में आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत दिनांक 29 अप्रेल 2022 को तपोवन काम्प्लेक्स में कल्चरल वर्ग के तहत अंतर्राष्ट्रीय डांस डे में स्वर्णीम संस्कृति विषय पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .
नृत्य प्रतियोगिता का विषय था स्वर्णिम संस्कृति जिसमे सभी प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में क्षेत्रीय संचालिका बी.के.शोभा बहन एवं एन.टी.पी.सी. से अपर्णा सिंह जी रहे
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रिहंद नगर से श्री मति सुषमा जी, शासकीय विद्यालय शाहपुर की प्रिंसिपल श्रीमती साधना शर्मा जी, भोपाल से पधारे बी.के.सुरेश भाई जी रहे
सभी प्रतिभागियो द्वारा बढ़ चढ़कर स्वर्णिम संस्कृति को प्रस्तुत करने में हिस्सा लिया गया.
कार्यक्रम के तारतम्य में रिहंद से श्री मति सुषमा जी (wife of AGM) के स्थानातरण के लिए विदाई समारोह बनाया गया साथ ही उनके साथ रहने वाले भाई बहनों द्वारा अपना प्रेम एवं अनुभव साझा किया गया, श्री मति सुषमा जी द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया एवं खुसी जाहिर की गई.
प्रतिक्षा बहन द्वारा श्री मति सुषमा जी के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम के निरंतरता में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम जया द्विवेदी का स्थान रहा द्वितीय स्थान खुशी गुप्ता, तृतीय स्थान स्तुति का रहा, शासकीय विद्यालय शाहपुर द्वारा लोक संस्कृति को दर्शाने हेतु अतिरिक्त पुरस्कार दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागियो को सौगात दी गई एवं मुख्य अतिथियो को ईश्वरीय सौगात देते हुए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के अंत क्षेत्रीय संचालिका बी.के.शोभा बहन द्वारा सभी प्रतिभागियो को भाग लेने की बहुत बहुत बधाईयाँ दी साथ ही बताया की पढाई में ध्यान लगाने के लिए राजयोग की आवश्यकता को समझाते हुए राजयोग के अभ्यास के बारे में बताया साथ ही जितने उमग उत्साह में आज रहे वेसे हमेशा ही उमग उत्साह में रहना है एवं संस्कार मिलन की रास करनी है . सभी को ब्रह्मा भोजन कराते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई