Singrauli : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 के अभिनव लाईबे्ररी के बगल का मामला नगर निगम स्वच्छता में रैकिंग हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगाया हुआ है।
ताकि रैकिंग में सुधार हो। किन्तु नगर निगम के सफाईकर्मी रैकिं ग बढ़ाने के प्रति कितने संवेदशील हैं। कचरे में उफान मार रही नालियां इसके ताजा उदाहरण है।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 30 के अभिनव लाईबे्ररी के बगल की नालियां कचरे में सराबोर हैं। नाली बनी है कि नही कचरे में वह भी दिखाई नही दे रही है। आलम यह है कि नाली कचरे व झाड़ियों में पट जाने के कारण मच्छरों का साम्राज्य हो जाने से रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।
यहां के रहवासी बतातें हैं कि नालियों की साफ-सफाई कराने के लिए पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों से भी कई बार आग्रह कर चुके हैं। इसके बावजूद नालियों की साफ-सफाई करने सफाईकर्मी नही आ रहे हैं।
Singrauli : जिसके कारण नालियां इतना बदबू मार रही हैं कि घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। रहवासी यह भी बताते हैं कि नालियों में साफ-सफाई की बात दूर कभी कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव नही किया जाता। (Singrauli)रहवासियों ने निगम एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नालियों की साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।
Also Read – Singrauli – फिर हुआ बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, लगभग 10 लोगों की दर्दनाक मौत
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important: अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।