Singrauli – विन्ध्य नगर थाना के जैतपुर इलाके में आज एक नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और नर कंकाल को बराम द कर आगे की जांच कर रही है। यह कंकाल किसका है और कहां से आया अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पूरा मामला विन्ध्य नगर थाना के जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर गांव का है जहां आज सुबह लगभग 8:00 बजे स्थानीय लोगों ने जयंत पुलिस चौकी जितेंद्र भदौरिया को फोन पर सूचना दी कि जैतपुर गांव स्थित नाले के पास एक नर कंकाल पड़ा हुआ है।
https://singraulinews.in/2022/07/12/singrauli-attack-on-singrauli-police/
सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर Singrauli पुलिस पहुंची और मामले की जांच करने लगी, कंकाल के पास से कपड़े भी बरामद हुआ है हालांकि Singrauli पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा ।
इसके अलावा थाना प्रभारी एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है और अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही है नर कंकाल मिलने से जैतपुर गांव में हड़कंप मच गया है।

https://singraulinews.in/2022/07/12/singrauli-attack-on-singrauli-police/