मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे से सिंगरौली नगरीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। जहां वह मतदाताओं को भाजपा मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला अधिकांश कार्यकर्ताओं को मनाने में सफल रहे।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहले 23 जून को सिंगरौली में कार्यक्रम बना था। ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा सहित प्रदेश संगठन के अन्य नेता भी सिंगरौली पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया।
शिवराज सिंह चौहान आज शाम सिंगरौली पहुंच सबसे पहले मोरवा न्यू सब्जी मण्डी परिसर में शाम 6 से 7 बजे, जयंत तिराहा न्यू बस स्टैण्ड में 7 से 8 बजे, सब्जी मण्डी नवानगर में 8 से 8.30 बजे तक, माजन मोड़ तिराहा में 8.30 से 9 बजे तक, जयस्तम्भ बैढऩ में 9 से 9.30 बजे तक एवं नवजीवन विहार शिवाजी काम्प्लेक्स विन्ध्यनगर में रात्रि 9.30 से 10 बजे तक चुनावी सभा करेंगे।
