SINGRAULI NEWS – सिंगरौली जिले के सरई के बरका चौकी अंतर्गत एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची, जहां पंचायत ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को अलग रहने का फरमान सुना दिया, जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी के घर के सामने महुआ के पेड़ में फांसी लगा ली, फिलहाल सरई पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत ग्राम गिड़ा का है जहां 23 वर्षीय प्रेमिका का प्रेम प्रसंग गिड़ा निवासी युवक के साथ लंबे समय से चल रहा था और इसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर गिड़ा गांव निवासी प्रेमिका के घर पहुंची, लेकिन वहां के सरपंच एवं गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर प्रेमी प्रेमिका को अलग रहने की समझाइश दी और दोनों लोगो को अलग-अलग रहने का फरमान सुना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस
इसी बात से नाराज प्रेमिका वहां से चली गई लेकिन देर रात अचानक महुआ के पेड़ पर फांसी लगा ली । जब सुबह इसकी जानकारी प्रेमी सहित परिजनों को हुई तो सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है वहीं थाना प्रभारी ने कहा है कि मामला गंभीर है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
